Erik Finman - Bitcoin Millionaire

एरिक फिनमैन नाम के लड़के को उसके टीचर बेकार और नकारा समझते रहे लेकिन उसने छोटी सी उम्र में ही करोड़पति बनकर खुद को साबित कर दिया.

सोचिए जिस लड़के को स्कूल में रहते हुए हमेशा टीचर्स ने बेकार और नकारा समझा, उसने 18 साल की छोटी सी उम्र में खुद को करोड़पति बनाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया.

उनकी दादी ने गिफ्ट के तौर पर 71 हज़ार रुपये दिए, जिससे उन्होंने 100 बिटकॉइन खरीद लिए. एरिक की किस्मत इतनी तेज़ थी , इस वक्त वो 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बिटकॉइन्स का मालिक बन चुका है.

परेशान रहे टीचर

टीचर उनके खराब प्रदर्शन की वजह से कहा करते थे – ‘पढ़ाई छोड़कर तुम मैकडॉनल्ड्स में जाकर काम करना शुरू कर दो क्योंकि तुम जीवन में कभी भी कुछ खास नहीं कर पाओगे.

लड़के को बेकार- नकारा समझते रहे टीचर, देखते ही देखते बन गया करोड़पति !

फिनमैन ने इसी के बाद हाईस्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी 

जिसको लोग बेकार बोलते है वो कुछ न कुछ करता है

एरिक फिनमैन का जन्म

एरिक फिनमैन का जन्म 26 अक्टूबर 1998 को हुआ था,

मेरा सपना कोई समझ नहीं पाया - Read on Next Page

मेरा सपना कोई समझ नहीं पाया

एरिक फिनमैन ने कहा कि स्कूल में मौजूद लोग कभी उसको समझ नहीं पाए. उसका जो सपना था या फिर जो वो करना चाहता था वो कोई समझ नहीं पाया.